साहेबगंज। भाजपा नेता सह पत्थर व्यवसायी दिनेश पटेल की शुक्रवार को हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया, पंगड़ो स्थित क्रशर पर दिनेश पटेल अपने भाई संजय पटेल के साथ खाना खा रहे थे। इसके बाद दिनेश पटेल हाथ धोने लगे। इसी बीच तीन हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और गाली देने लगे। इस बीच अपराधियों ने दिनेश पटेल पर भुजाली से हमला बोल दिया। दिनेश पटेल किसी तरह से बचते हुए वहां से भाग रहे थे, तभी अपराधियों ने लाठी से मार कर उन्हें नीचे गिरा दिया। इसके बाद अपराधियों ने दिनेश पटेल के सिर में एक गोली और पेट में दो गोली मार दी।
दिनेश के भाई संजय पर भी हमला बोला दिया। किसी तरह वहां से भाग कर संजय ने अपनी जान बचायी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी वहां से भाग निकले। अपराधियों के जाने के बाद संजय पटेल, विवेक और ड्राइवर ने दिनेश पटेल को कार से सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने दिनेश पटेल को मृत घोषित कर दिया।
मामले की सूचना मिलते ही एसपी एचपी जनार्दन, एसडीपीओ नवल शर्मा, सदर इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी, इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी सुनील टोपनो, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी रामानुज वर्मा सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
वारदात के चश्मदीद दिनेश के भाई संजय पटेल ने एसपी को बताया कि 2016 से तेतरिया, झरना टोली निवासी बधनु उरांव और राजकुमार उरांव और अन्य के साथ क्रशर के समीप की जमीन को लेकर केस चल रहा था। संजय पटेल ने एसपी को बताया कि वारदात में बधनु और राजकुमार के अलावा एक अन्य व्यक्ति शामिल था। जिसे देख कर वे पहचान लेंगे।। एसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि घटना में संलिप्त अपराधी किसी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे।
पहले भी हो चुका था हमला
2016 में ही अपराधियों ने दिनेश पटेल के क्रशर पर उत्पात मचाते हुए पोकलेन और एक वाहन को आग लगा दी थी। इसके बाद 2017 में दिनेश पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। अभी हाल में ही बधनु और राजकुमार बेल पर जेल से बाहर आया था।