मुंबई। महाराष्ट्र के गोरेगांव में रविवार सुबह निमार्णाधीन इमारत का एक हिस्सा गिर गया। हादसे में तीन की मौत हो गयी। 6 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं। इन्हें सिद्धार्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसा आजाद मैदान इलाके में एक चॉल के पास हुआ। इमारत काफी पुरानी बतायी जा रही है। इसमें मरम्मत का काम कर रहा था। इमारत गिरने से ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोग मलबे के नीचे दब गए। मौके पर एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।