पुरुलिया। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल सरकार को बर्बर बताते हुए कहा है कि वंदेमातरम की भूमि में अराजक, अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। रैली की इजाजत नहीं मिलने के बावजूद योगी झारखंड के रास्ते सड़क मार्ग से जनसभा में पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर बोकारो में उतरा। इससे पहले प्रशासन द्वारा योगी को सुरक्षा से इनकार कर दिये जाने के बाद उनके कार्यक्रम के स्थल में फिर से परिवर्तन कर दिया गया, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने बरटांड़ में सभा का आयोजन कर दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डेढ़ साल पहले इसी बंगाल में शारदीय नवरात्र की दुगार्पूजा और मोहर्रम का कार्यक्रम एक साथ देश में पड़ा था।
ममता सरकार ने मोहर्रम के कार्यक्रम को मंजूरी दी थी और दूगार्पूजा के कार्य में रोक लगाने का काम किया था। योगी ने कहा, ममता ने कहा कि यूपी संभल नहीं रहा। मैं कहना चाहता हूं कि यूपी बहुत अच्छे ढंग से संभल रहा है। जिस दिन भाजपा की सरकार बंगाल में आयेगी, टीएमसी के गुंडे अपने गले में तख्ती लटका कर वैसे ही घूमेंगे, जैसे उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गुंडे अपने गले में तख्ती लटका कर चलते हैं और कहते हैं कि हमें बख्श दो, हम किसी के साथ अन्याय नहीं करेंगे।
सीएम योगी ने कहा, जिस धरती ने विपरीत परिस्थितियों में देश को संबल दिया था। आप सब जानते हैं कि यह बंगाल की ही धरती है, जिसमें रामकृष्ण परमहंसजी ने आध्यात्मिक साधना के दम पर लोगों को नया संबल दिया था। योगी आदित्यनाथ ने कहा, मुझे आश्चर्य होता है कि बंगाल की धरती तो वास्तव में भारतीय जनता पार्टी की धरती होनी चाहिए, क्योंकि जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इसी बंगाल की धरती की देन थे।