गुमला। रायडीह थाना क्षेत्र के कुलमुंडा गांव के पास यात्रियों से भरी बस ने मंगलवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक पेड़ में टकरा कर पलट गयी। इसमें ड्राइवर समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि बस में सवार करीब 50 लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मोड़ आने पर ड्राइवर ने खो दिया संतुलन
बस सिसई थाना क्षेत्र से निकली थी और छत्तीसगढ़ जा रही थी। जैसे ही बस रायडीह थाना क्षेत्र के कुलमुंडा गांव के पास पहुंची तीखा मोड़ होने की वजह से ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई और पलट गयी। हादसे में बस ड्राइवर, दो महिला और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में से कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है।