लातेहार। चंदवा थाना क्षेत्र के महुआ मिलान चकला पथ स्थित अंबातार गांव के सामने हाइवा में जलने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गयी। वाहन में आग दुर्घटना के बाद लगी या किसी ने आगजनी की है, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है। ड्राइवर की शादी बारियातू ब्लॉक के ओखला बागी गांव में होने वाली थी और जल्द ही विवाह की तिथि रखी जानी थी।
ड्राइवर की पहचान बालूमाथ ब्लॉक के सीरम गांव की वादी डेरा गांव निवासी बालेश्वर उरांव के पुत्र जोगेंद्र उरांव के रूप में की गयी है। स्थानीय पुलिस प्रशासन समेत एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार राम घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया। उक्त वाहन हेसालौंग गांव निवासी ईंट भट्ठा मालिक अभय कुमार का है।
दूसरे ड्राइवर ने दी सूचना
मृतक के भाई सुरेंद्र उरांव ने बताया कि गांव के ही एक ड्राइवर ने उसके दोस्त के फोन पर रात करीब दो बजे घटना की जानकारी दी है। उसने बताया कि जोगेंदर पूर्व में कुंदी से चलने वाले एक अन्य हाइवा में बतौर हेल्पर काम करता था। करीब 20 दिन से वो इस हाइवा को चला रहा था।