Kolkata: पश्चिम बंगाल के मथुरापुर में गुरुवार को जनसभा संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा, बीते तीन-चार दिन से यहां जो हो रहा है, वह आप सभी देख रहे हैं। टीएमसी के गुंडों ने जो नरक यहां बना रखा है, जिस प्रकार की हिंसा यहां फैला रखी है, उससे गणतंत्र बदनाम हुआ है। इन गुंडों ने रात में महान शिक्षाविद् और समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी। उस कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा लगे थे, क्या कारण है कि सरकार नारदा-शारदा घोटालों के सबूतों की तरह इसके भी सबूत मिटा रही है। प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी से दो टूक कहा, मुझे मौत का डर न दिखायें। मैं जान हथेली पर लेकर चलता हूं। पीएम मोदी ने कहा, आज ईश्वर चंद्र विद्यासागर जहां भी होंगे, वह देख रहे होंगे कि कौन सा दल बंगाल के गौरव की रक्षा के लिए लड़ रहा है और कौन घुसपैठियों की रक्षा लिए। कल मीडिया में मैंने देखा कि दीदी ने बीजेपी के दफ्तर पर कब्जा करने की भी धमकी दी है। दीदी बीजेपी के कार्यकर्ताओं के घर पर कब्जा करने की भी धमकी दे रही हैं। यह साफ दिखाता है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए दीदी किस स्तर पर जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि दीदी बंगाल की बेटियों को बात-बात में जेल भेज देती हैं, लेकिन घुसपैठियों और तस्करों को उन्होंने खुली छूट दे रखी है।
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भारत के प्रधानमंत्री को अपना प्रधानमंत्री नहीं मानतीं, लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते नहीं थकतीं।
Previous Articleममता ने मोदी को जेल भेजने की धमकी दी
Next Article गोडसे को साध्वी प्रज्ञा ने कहा देशभक्त
Related Posts
Add A Comment