नई दिल्ली : CM अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के बाद अपने कार्यकर्ताओं में आई निराशा को दूर करने के लिए पूरी सकारात्मकता के साथ संबोधित किया। हाउज द जोश… के साथ संबोधन की शुरुआत की और कहा कि मायूस होने की जरूरत नहीं है, जनता दिल्ली सरकार की तारीफ कर रही है, अपना कॉलर ऊपर करो और जनता के बीच जाओ और कहो कि बड़े चुनाव में जो किया सो किया, अब छोटा चुनाव आ रहा है आप को वोट करे। उन्होंने कहा, ‘पिछली बार आम आदमी पार्टी को 54 पर्सेंट वोट मिला था, इस बार यह रेकॉर्ड टूटेगा, लेकिन एक शर्त है। अपनी मायूसी खत्म करो और सब अपने चेहरे पर स्माइल लाकर दिखाओ।’
लोकसभा चुनाव मोदी और राहुल गांधी का था’
दिल्ली में सातों सीटों पर हार के बाद कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए पंजाबी बाग में आयोजित सम्मेलन के दौरान केजरीवाल ने कहा कि यह बड़ा चुनाव था, चुनाव के दौरान देश में एक अलग ही माहौल बना हुआ था, उस माहौल से दिल्ली भी अछूती नहीं रही थी। मुझसे खुद दिल्ली के कुछ लोगों ने कहा कि यह बड़ा चुनाव है, दिल्ली की जनता छोटे चुनावों में आपके साथ है। केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली विधानसभा के चुनाव में दिल्ली की जनता आपको एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाएगी। पूरी दिल्ली के अंदर यह सुनने को मिल रहा था कि यह बड़ा चुनाव है यह नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का चुनाव है, केजरीवाल का चुनाव नहीं है।’