मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार की कहर से मरने वाले बच्चों की संख्या 100 पहुंच गयी है। वहीं इस मामले में मुजफ्फरपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने जनता के बीच अक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी बुखार को लेकर जागरूकता नहीं फैलाई।
बता दें कि रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन मुजफ्फरपुर के अस्पताल में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हालचाल लेने आये थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ अक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के प्रकोप की समीक्षा की।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम मुजफ्फरपुर में
इन दिनों लगातार हो रही मौतों के कारणों की जांच के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की टीम मुजफ्फरपुर में है। स्वास्थ्य वि•ााग के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में चिलचिलाती गर्मी, नमी और बारिश के ना होने के चलते लोग हाइपोग्लाइसीमिया (शरीर में अचानक शुगर की कमी) के कारण लोगों की मौत हो रही है। कुछ रिपोर्ट्स में यह •ाी बताया गया था कि चमकी के कारण हो रही मौतों का कारण लीची •ाी हो सकती है। कहा जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के आस-पास उगाई जाने वाली लीची में कुछ जहरीले तत्व हैं।