श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इसमें एक वह भी आतंकी शामिल है, जिसकी कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए सीआरपीएफ काफिले पर हमले में किया गया था। लंबे समय से उसकी तलाश थी। इसके अलावा पुलवामा आइइडी ब्लास्ट के मास्टरमाइंड को भी मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों का दावा है कि यह पुलवामा हमले में शामिल अंतिम आतंकी था, जिसे मार गिराया गया है। मंगलवार सुबह अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सज्जाद बट को मार गिराया। सज्जाद भट की कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को हुए पुलवामा सीआरपीएफ काफिले पर हमले में किया गया था। मारा गया गया आतंकी बीते सोमवार यानी 17 जून को पुलवामा में सेना की गाड़ी में हुए आइइडी ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था। फिलहाल, सुरक्षाबलों की ओर से पुलवामा और अनंतनाग में सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है।
बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। अब तक के सबसे भयावह आतंकवादी हमले में 14 फरवरी को एक आत्मघाती हमलावर ने 200 किलो विस्फोटक लदे एक वाहन को सीआरपीएफ की एक बस से पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर टकरा दिया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गये। यह बस 78 वाहनों के काफिले का हिस्सा थी, जिसमें 2547 सीआरपीएफ जवान शामिल थे। पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेइएम) ने इस भयावह कृत्य की जिम्मेदारी ली है।
Previous Articleपूर्व डीजीपी की जमीन की जांच को लेकर पीआइएल दाखिल
Next Article हुवावे को लेकर भारत को अमेरिका ने दी चेतावनी
Related Posts
Add A Comment