लखनऊ: भाजपा उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी की कोशिश है कि इन सभी सीटों पर उसके ही प्रत्याशी जीतें, इसकी रणनीति बनाने के लिए पार्टी जल्द बैठक करने जा रही है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में इलाके के सांसद-मंत्रियों को उपचुनाव किसी भी तरह से जिताने की जिम्मेदारी दी जाएगी। यह चुनाव ही पार्टी और सरकार में उनका कद तय करेगा।
बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में कई विधायकों और मंत्रियों को मैदान में उतारा था। इनमें टुंडला से डॉ. एसपी सिंह बघेल, लखनऊ कैंट से रीता बहुगुणा जोशी, गोविंदनगर (कानपुर) से सत्यदेव पचौरी, मानिकपुर से आरके सिंह पटेल, बलहा से अक्षयवरलाल गौड़, गंगोह से प्रदीप चौधरी, इगलास से राजवीर दिलेर, प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता चुनाव जीत गए हैं। वहीं, बीएसपी से जलालपुर (अम्बेडकरनगर) से रीतेश पांडेय और एसपी के आजम खां रामपुर से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने हैं। वहीं, हत्या के मामले में सजा होने पर अशोक चंदेल की हमीरपुर विधानसभा सीट से सदस्यता रद कर दी गई है। अब इन सभी सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है।