सोलन : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कुमारहट्टी में रविवार दोपहर बाद एक ढाबा अचानक ढह गया। इस इमारत में मौके पर 37 लोग मौजूद थे, जिनमें 30 सैनिक भी थे। दरअसल, सैनिक खाना खाने के लिए यहां रुके थे और अनहोनी ऐसी हुई कि उसी वक्त इमारत जमींदोज हो गई। घटना में छह सैनिकों समेत सात की मौत मौत हो गई है। लगातार भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पंचकूला से नैशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रास्ते से गुजर रहे सेना के जवान यहां खाना खाने के लिए रुके हुए थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ। बताया गया कि सेना के जवानों के साथ उनके परिवार के लोग भी थे। सोलन के डेप्युटी कमिश्नर केसी चमन ने बताया है कि सेना के करीब 17 जवानों और 11 नागरिकों को निकाल लिया गया है। 6 जवानों और 1 नागरिक की मौत हो गई है जबकि 7 जवानों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया है कि सोमवार दोपहर को राहत और बचावकार्य पूरा हो जाएगा।