थिंपू। भारत का रूपे कार्ड अब भूटान में भी वैध होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन शनिवार को थिंपू में भूटान के प्रधानमंत्री डॉ लोते शेरिंग के साथ यह कार्ड लांच किया। इसके अलावा भारत और भूटान के बीच हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, नॉलेज नेटवर्क, मल्टी स्पेशलिएटी हॉस्पिटल और स्पेस सैटेलाइट समेत नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोते शेरिंग से संसद में मुलाकात की। प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिले। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगे। थिंपू के पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने उनका स्वागत किया। मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड आॅफ आॅनर भी दिया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, डॉ शेरिंग की प्राथमिकता अपने नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की रही है। हम मल्टी स्पेशलिएटी हॉस्पिटल तैयार करने में उनकी मदद करेंगे। स्पेस टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम भूटान के विकास में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों देश छोटे उपग्रह तैयार करेंगे। रॉयल भूटान यूनिवर्सिटी और भारत के आइआइटी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि वह भूटान नरेश, भूटान के पूर्व नरेश और भूटान के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर फलदायी बातचीत करने को लेकर उत्साहित हैं। मोदी इस यात्रा में भूटान की प्रतिष्ठित ‘रॉयल यूनिवर्सिटी’ के छात्रों को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भूटान की उनकी दो दिवसीय यात्रा दोनों देशों के बीच समय की कसौटी पर खरी उतरने वाली मित्रता को और बढ़ावा देगी।
Previous Articleपीछे के दरवाजे से फरार हुए बाहुबली अनंत सिंह
Next Article काबुल में बड़ा बम धमाका, 40 की मौत
Related Posts
Add A Comment