नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को उनके पद से हटाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। गावसकर ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से क्रिकेट बोर्ड की छवि को नुकसान पहुंचा है। गावसकर ने एक समाचार चैनल से कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद दुनियाभर में बीसीसीआई की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आगे कहा कि अब भारतीय क्रिकेट का एक बिलकुल नया चेहरा शुरू हो रहा है। बीसीसीआई और लोढ़ा पैनल के बीच महीनों लंबी चली अदालती लड़ाई के बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को पद से हटाने का आदेश सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी की बात सामने आने के बाद क्रिकेट में सुधार के लिए लोढ़ा पैनल का गठन किया था। पैनल ने आरोप लगाया था कि बोर्ड उसकी सिफारिशों को लागू नहीं कर रहा है।