रांची। असदुद्दीन ओवैसी ने झारखंड में राजनीतिक पारी की धमक दे दी है। मंगलवार को बरियातू पहाड़ी मैदान में आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के कार्यकर्ताओं का महाजुटान हुआ। ओवैसी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुसलमानों को उठो, जागो और बदलो का नारा दिया। विधानसभा चुनाव में कम से कम दस सीटें जीतने का उन्होंने भरोसा भी जताया। ओवैसी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। जनसभा में ओवैसी ने मोदी सरकार को एनआरसी, कश्मीर, मॉब लिंचिंग, अमेरिका यात्रा समेत कई मुद्दों पर घेरा। भारी बारिश में भी लोग ओवैसी को सुनने के लिए यहां जमे रहे। ओवैसी ने झारखंड के वोटरों को साधते हुए कहा कि वो तुम्हें बांग्लादेशी कहते हैं और खुद तुम्हारे हिस्से की बिजली बांग्लादेश को देते हैं। उन्होंने आदिवासियों को भी जोड़ने की कोशिश की और सभा में जयपाल सिंह मुंडा की खूब प्रशंसा की। ओवैसी ने कोनार डैम मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि यहां चूहों ने डैम कुतर दिया, देश को असली खतरा चूहों से है, मुसलमानों से नहीं। उन्होंने कहा कि झारखंड में उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। मोहन भागवत के बयान पर बोले कि ऐसा क्या हुआ कि भारत से सिर्फ मुसलमान भगाया जा सकता है।
बुर्का में मेडल लेने से रोकने को बनाया मुद्दा
बुर्का में मेडल लेने से वंचित करने के मामले को ओवैसी ने मुद्दा बनाया। कहा यह है बेटी बचाओ अभियान का असली हाल। उन्होंने तबरेज अंसारी, अलीमुद्दीन का मामला भी उठाया। कहा कि मोदी सरकार ने अमेरिका की उस कंपनी में निवेश किया है, जो ट्रंप के चुनाव में चंदा दे रही है। ट्रंप हारे तो मोदी कहीं के नहीं रहेंगे। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 ओवैसी ने भीड़ से जुड़ते हुए कहा कि मुझसे जेल में मिलने आओगे, माला लेकर आओगे तो बोलूंगा। उन्होंने फोन, इंटरनेट चालू करने की बात कही।
एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष हुब्बान मल्लिक ने कहा कि यहां किसी ने विधानसभा में मॉब लिंचिंग के खिलाफ आवाज नहीं उठायी। अब वक्त आ गया है कि एआइएमआइएम को मजबूत बनायें। जब एक ओवैसी लोकसभा में मजलूमों की आवाज मजबूती से उठा रहा है, तो झारखंड में भी एआइएमआइएमके नुमाइंदों को असेंबली में भेजने की जरूरत है। भ्रष्टाचार मुक्त व भाजपा मुक्त झारखंड बनाने का संकल्प दोहराया गया।
बिहार और प. बंगाल से भी पहुंचे लोग
जनसभा से रिम्स से लेकर बरियातू पहाड़ तक लोगों की रेलमपेल रही। असदुद्दीन ओवैसी के इस्तकबाल के लिए पूरे राज्य से ही नहीं, बल्कि बिहार और पश्चिम बंगाल से भी लोग पहुंचे थे। जगह-जगह पर ओबैसी के समर्थन में नारेबाजी हो रही थी। दर्जनों स्वयंसेवक ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में पुलिस का साथ दे रहे थे। बरियातू रोड में कई स्थानों पर पार्किंग बनायी गयी थी।
ओवैसी के पोस्टर पर कालिख पोती, थाने में शिकायत
एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के कचहरी में लगे पोस्टर पर कालिख पोत दी गयी। उनके समर्थकों ने जब इसे देखा तो चहुंओर हंगामा मच गया। आनन-फानन में उनके पोस्टर की सफाई करायी गयी। इस मामले को लेकर नाराज लोगों ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्राथमिकी में कचहरी चौक स्थित सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग भी की गयी।
तबरेज के परिजनों से मिले ओवैसी
इससे पहले ओवैसी मंगलवार को भीड़ हिंसा के शिकार तबरेज के परिजनों से मिले। ओवैसी ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। तबरेज अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन एवं चाचा मोहम्मद मसरूर आलम को ओवैसी ने आश्वस्त किया कि मामला कोर्ट में है। उन्हें अदालत पर भरोसा है। इस संबंध में कोई राजनीतिक प्रदर्शन या विरोध प्रदर्शन करना ठीक नहीं।
ओवैसी ने वोटरों का मिजाज भांपा, भीड़ ने उत्साह बढ़ाया
Previous Articleचंदनकियारी में बाउरी के लिए आसान नहीं डगर पनघट की
Next Article अमिताभ बच्चन को फाल्के पुरस्कार
Related Posts
Add A Comment