नई दिल्ली/अमृतसर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जब करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करने पंजाब पहुंचे तो सिख पगड़ी में दिखे। पूरे समय वह किसी सिख की तरह भगवा पग में ही रहे। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ उनकी एक दिलचस्प मुलाकात हुई, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। यह तस्वीर अपने आपमें सब कुछ कह रही है। चुनाव प्रचार या आम दिनों में बीजेपी और कांग्रेस में भले ही वार-पलटवार का दौर चलता रहे पर यहां पीएम मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पूरी गर्मजोशी से मिले।
दोनों ने बेहद खुशनुमा माहौल में हाथ मिलाया और सबसे खास बात, जो तस्वीर में भी दिख रही है कि पीएम मोदी को सिख पगड़ी पहने देख मनमोहन सिंह काफी प्रसन्न दिखे। तस्वीर में भी उनकी मुस्कुराहट साफ देखी जा सकती है। इस दौरान मोदी विनम्र भाव से नजरे झुकाए रहे। दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पंजाब में करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया।