लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की ओर से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के एक दिन बाद अखिलेश ने आज उनसे मुलाकात की। पिता-पुत्र के बीच सुलह की कोशिशों के बीच इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। सुलह फार्मूले के तहत मुलायम कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा कर सकते हैं। संभावना यह भी है कि अखिलेश आज ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान राहुल की बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनने की स्थिति में मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर अपना रूख बदलते हुए कहा था कि अखिलेश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। सपा में दो फाड़ के बाद चुनाव चिह्न साइकिल पर दावेदारी को लेकर चुनाव आयोग में अपना पक्ष रखने के लिये दिल्ली गये मुलायम ने रात को लखनऊ लौटने के बाद संवाददाताओं से कहा “अगला मुख्यमंत्री अखिलेश ही बनेगा।’’ इस सवाल पर कि अखिलेश को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाये जाने को लेकर कुछ भ्रम पैदा हो गया है, उन्होंने कहा भ्रम तो अपने आप फैल गया। भ्रम तो अपने आप ही खत्म हो रहा है। अगला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही बनेगा।