भोपाल : मध्य प्रदेश की सियासत में उस समय एक बड़ा मोड़ आ गया, जब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यूं तो पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ बड़ा हो सकता है, लेकिन संस्पेंस बना हुआ था, जिस पर से कमलनाथ ने पर्दा उठा दिया। कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही पहले वो पुराने दिन याद किए जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और वह मुख्यमंत्री बने। इसके बाद उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया और उठकर चले गए। अब वह 1 बजे राज्यपाल से मिलेंगे और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे। वैसे तो मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद आया, लेकिन कमलनाथ ने अपने इस्तीफे की घोषणा के वक्त सिंधिया का एक बार भी जिक्र नहीं किया।
Previous Articleइटली: कोरोना ने लील ली पीढ़ी, कम पड़े ताबूत
Next Article मुंबई समेत महाराष्ट्र के 4 शहरों में ‘लॉकडाउन’
Related Posts
Add A Comment