कोलकाता में गिरीश पार्क के रहने वाले सिद्धांत जोशी गरीब , मज़दूरों और उनके परिवारों की मदद कर रहे है। यह युवा नगर के प्रमुख स्थलो में आसमान की छत के नीचे रात्रि काटने वाले गरीब, असहाय लोगों के पास पहुंच कर उनको नि:शुल्क भोजन कराते है और उन्मे मास्क, राशन का भी वितरण कर रहे है। सिद्धांत लगातार 13 दिन से याहा गरीब परिवारों को खाना खिलाने का नेक काम कर रहे है।
उनका कहना है कि गरीब , असहाय, लोगों की सेवा करना, नारायण की सेवा करने के समान है, जिसकों चरितार्थ कर दिखाया है नगर के इस युवा ने।
ऐसे सचे युवा समाज के सामने मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं। ऐसे युवा जो अपनी सोच, काम और कुछ अलग कर एक नई दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उनकी इस पहल से काफ़ी गरीब लोगों की मदद हो रही है|