जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत तपाड़िया अपार्टमेंट पीछे एक बुजुर्ग की संदिग्ध मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि बुजुर्ग रामप्रसाद काफी दिनों से वहां रहते थे और बगल के मंदिर में साफ-सफाई का काम करते थे. वे बिहार के नवादा जिला के हंसुआ के पास बगोदर गांव के रहने वाले है.
जहां आसपास के लोगों द्वारा दिये जाने वाले खाना खाकर गुजर बसर करते थे. सुबह में वह सोकर उठे, लेकिन फिर सुबह करीब साढ़े दस बजे उनकी मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना तत्काल जुगसलाई पुलिस को दी गयी. आशंका ये भी जताई जा रही है कि लॉकडाउन के दौरान बुजुर्ग को खाना नहीं मिलने से वह बीमार पड़ गया और इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई
जुगसलाई पुलिस ने तत्काल शव की पहचान की. जुगसलाई थाना में पदस्थापित दंडाधिकारी सविता टोपनो भी दलबल के साथ पहुंची और शव की जांच के बाद ही अंतिम संस्कार की अनुमति देने की बात कही.