खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी मांझी टोला निवासी शंकर सरदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि, बीते 23 मार्च को मांझी टोला स्थित त्रिनेत्रम टावर के सिक्योरिटी गार्ड का मोबाइल चोरी हो गया था. जिसकी लिखित शिकायत आदित्यपुर थाना में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की. बताया जाता है कि इस घटना के पीछे दो अपराधियों का हाथ था, जिसमें एक का नाम शंकर सरदार है जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. सिक्युरिटी गार्ड का नाम रितिक झा बताया जा रहा है. पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है. उक्त युवक ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि वह बाजार समेत भीड़भाड़ वाले इलाके से लेकर वैसे मकानों से भी मोबाइल की चोरी करता था और उसका लॉक तोड़कर फिर से उसको बाजारों में बेच देता था. मोबाइल का लोकेशन पता नहीं चले, इसके लिए वह मोबाइल कहीं और रखता था और एक से दो माह बाद मोबाइल को दूसरी जगहों पर बेच देता था
Previous Articleजमशेदपुर एनआइटी के छह छात्रों ने बनाया सुरक्षा कोविड-19 एप
Related Posts
Add A Comment