रांची. झारखंड हाईकोर्ट ने हिंदपीढ़ी क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले पर स्वत संज्ञान लेकर मुख्य सचिव, डीसी और एसएसपी से जवाब तलब किया है। इसके बाद जिला प्रशासन भी रेस हो गया। गुरुवार को गुरुनानक स्कूल स्थित कंट्रोल रूम में डीसी राय महिमापत रे ने हिंदीपीढ़ी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को सुविधा देने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन को नोडल पदाधिकारी बनाते हुए आंगनबाड़ी सेविका और सहिया के माध्यम से जानकारी इकट्ठा करके स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। क्षेत्र से लोग बाहर न निकल सके। इसलिए उन्हें घर पर ही राशन सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी मार्केटिंग ऑफिसर के साथ एसओआर को दिया गया। पीडीएस डीलर राशन सामग्री लेकर लाभुकों के घर तक जाएंगे और उन्हें सामग्री की आपूर्ति की जाएगी।