धनबाद ज़िला में एक और पॉजिटिव मरीज पाया गया है. झारखंड में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. धनबाद के हीरापुर इलाके के रहने वाले रेलकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसकी पुष्टि धनबाद के डीसी ने की है. वह बोकारो में अपने ससुराल से लौटा था जिसके बाद उसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस तरह झारखंड में मरीजो की संख्या अब 34 हो गई है. वैसे झारखंड की राजधानी रांची में पूर्व डीडीसी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिनका बेटा आईपीएस है. लेकिन उनका नाम झारखंड में इसलिए नही जुड़ेगा क्योंकि उसकी जांच दिल्ली में हुई थी. वे रांची में अभी रह रहे है. इस कारण मरीजो की संख्या 34 ही हो गई. दूसरी ओर जमशेदपुर में झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डा नितीन कुलकर्णी के निर्देश पर जिले की डीसी रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बनी समिति के बाद शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब की कमियों को दूर करने के पहले ही दिन रिकार्ड 126 सैंपल की जांच हुई. लैब की स्थापना के बाद पहली बार 126 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. यानी अब तक जमशेदपुर तथा आसपास के किसी मरीज में कोरोना नहीं मिला है और अपना शहर कोरोना से मुक्त हैं. वहीं जिला सर्विलांस विभाग की ओर से शनिवार को जिले में 25 नए संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. जांच रिपोर्ट रविवार को आने की उम्मीद है. जिला सर्विलांस विभाग की टीम ने भुइयांडीह से एक ही परिवार के चार सदस्यों का नमूना लिया और जांच के लिए भेज दिया. वही सोनारी से भी ओड़िसा से आये चार मजदूरों को भी क्वारंटाइन किया गया है और उनका नमूना लिया गया है. एमजीएम अस्पताल से कुल 13 नमूना लिया गया. सभी संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. सचिव के आदेश पर डीसी की अध्यक्षता में बनी कमेटी में कालेज के प्रिंसिपल, माइक्रोबायलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष और प्रिसेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (पीएसएम) विभागाध्यक्ष को सदस्य बनाया गया है. यह कमेटी लैब की रीजेंट्स, कंज्यूबल्स समेत अन्य जरुरी सामान व व्यवस्था की व्यवस्था करेगी ताकि लैब अपने क्षमता के अनुरुप सैंपल की जांच कर सके. अभी तक लैब में पर्याप्त संधान नहीं होने के कारण सैंपल की जांच धीमी गति से चल रहा था.
धनबाद में एक और मरीज पॉजिटिव मिला, जमशेदपुर में 25 नए संदिग्ध पकड़ाए
Related Posts
Add A Comment