भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले एक हफ्त में रोजाना रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं। देश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 36,87,939 तक पहुंच गई है। अब तक 65,435 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है। राहत की खबर यह है कि भारत में रिकवरी रेट बेहतर होता जा रहा है और 28,37,377 मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 7,85,127 एक्टिव केस हैं। दुनिया में सर्वाधिक कोरोना वायरस के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर अमेरिका जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील है। अच्छी बात यही है कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में रिकवरी रेट सबसे अधिक और मृत्यु दर सबसे कम है।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के टीमों की तैनाती करेगा केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि केंद्र उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में टीमों की तैनाती करेगा जहां कोविड-19 के मामलों में अचानक से वृद्धि हो रही है। इसने कहा कि ये टीम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम, निगरानी, जांच और मामलों के प्रभावी चिकित्सकीय प्रबंधन को मजबूत करने में राज्यों के प्रयासों को मजबूत करने में मदद करेंगी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये टीम समय पर रोग निदान और बाद की प्रक्रिया से जुड़ी चुनौतियों के प्रभावी प्रबंधन में राज्यों को परामर्श भी देंगी। प्रत्येक टीम में एक महामारीविद और एक जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसने उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम तैनात करने का निर्णय किया है, जहां कोविड-19 के मामलों में अचानक वृद्धि हो रही है।
मंत्रालय ने कहा कि इनमें से कुछ राज्यों में मृत्यु दर भी अधिक है। इसने कहा, ”टीम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम, निगरानी, जांच और मामलों के प्रभावी चिकित्सकीय प्रबंधन को मजबूत करने में राज्यों के प्रयासों को मजबूत करने में मदद करेंगी।” इन चार राज्यों में उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के सर्वाधिक उपचाराधीन मरीज हैं, जिनकी संख्या 54,666 है। इसके बाद ओडिशा में 27,219, छत्तीसगढ़ में 13,520 और झारखंड में 11,577 उपचाराधीन मरीज हैं।