केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय यात्रा पर पश्चिम बंगाल और सिक्किम आ रहे हैं। आज वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में पहुंचेंगे। रक्षामंत्री सिंह ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि वह दो दिवसीय यात्रा पर दार्जिलिंग और सिक्किम जा रहे हैं। इस अवधि के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा करने और सेना के जवानों के साथ बातचीत करने की भी जानकारी दी है। उन्होंने आगे कहा है कि इस यात्रा के दौरान वह सिक्किम में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित सड़क का भी उद्घाटन करेंगे।
केंद्रीय रक्षामंत्री सिक्किम और पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर
Related Posts
Add A Comment