बैदकारो (बेरमो)। बेरमो विधानसभा उपचुनाव में बसपा के प्रत्याशी के रूप में उतरे पूर्व लालचंद महतो ने विभिन्न क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। पूर्व मंत्री श्री महतो ने चलकरी कॉलोनी, भइयां पट्टी, न्यू कश्मीर कॉलोनी, महावीर स्थान, कुरपनियां, घुटियाटांड, करगली आदि स्थानों पर पहुंचकर क्षेत्र की जनता से सीधा जनसंवाद किया। यहां पूर्व मंत्री श्री महतो ने कहा कि कांग्रेस एवं भाजपा के शासन में युवा बेरोजगारी एवं बेकारी की समस्या से काफी परेशान हैं। जनता के आशीर्वाद से बेरमो में रोजगार के साधन एवं विकास कार्यों का जाल बिछा दूंगा। उन्होंने कहा कि विस्थापित, किसान, मजदूर सहित युवा वर्तमान शासन से पूरी तरह खफा हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी से वह चुनावी रेस में आगे हैं। उन दोनों में दूसरे नंबर के लिए रस्साकस्सी हो रही है। आजीवन बहुजन हिताये बहुजन सुखाये के मूलमंत्र के अनुरूप कार्य करेंगे। इस अवसर पर इंद्रदेव महतो, चेतलाल महतो, ललन चौधरी, रामेश्वर महतो, मनोज ठाकुर, रोहन हाड़ी, प्रवीण मुखर्जी, रशीद अंसारी, पिंटु कुमार, मुकेश राम, संदीप कुमार उपस्थित थे।
विकास और रोजगार होगी प्राथमिकता: लालचंद महतो
Previous Articleचुनाव से ठीक पहले इतने चिड़चिड़े क्यों हो गये हैं नीतीश
Next Article कई योजनाओं को धरातल पर उतारा: योगेश्वर बाटुल
Related Posts
Add A Comment