लखनऊ : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें एंबुलेंस से लखनऊ ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में परेशानी हो रही है. उन्हें सीने में दर्द की भी शिकायत है. कुछ दिन पहले ही महंत नृत्य गोपाल दास ने कोरोना से जंग जीती है. अयोध्या आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले महंत नृत्यगोपाल दास अगस्त के महीने में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. कोरोना पॉजिटिव होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नृत्यगोपाल दास को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया था. कुछ दिन तक उनका इलाज चला. इसके बाद वह कोरोना निगेटिव पाए गए थे.
Previous Articleड्रग्स कनेक्शन:अर्जुन रामपाल के घर NCB का छापा
Next Article J-K: संदिग्ध परिस्थिति में मिली सेना के अफसर की लाश
Related Posts
Add A Comment