रांची: जीजा को साली के साथ मजाक करना भारी पड़ गया। साली को जीजा का मजाक इतना नगवार गुजरा कि उसने थाने में शिकायत तक दर्ज करा दी है। मामला हिंदपीढ़ी थाने का है। यहां के बंसी चौक निवासी पीड़िता ने थाने में जीजा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता कहा है कि मजाक के दौरान उनके जीजा ने उनके साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। साली के FIR दर्ज कराने के बाद समझौते की खूब कोशिश हुई। थाने में पीड़िता के परिजन और आरोपित के परिजनों ने केस वापस लेने की बात कही। समझौता कराने का हर स्तर पर प्रयास किया गया। लेकिन, पीड़ित नहीं मानी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले में आरोपित की गिरफ्तारी होगी। वहीं, इस मामले में पुलिस 164 का बयान भी दर्ज कराएगी।
जीजा को मजाक महंगा पड़ा: साली ने थाने पहुंच कर दर्ज कराई FIR
Previous Articleकाबू में कोरोना: रिकवरी रेट बढ़कर 97 फीसदी पहुंचा
Next Article खूंटी में अगवा कर नाबालिग से गैंगरेप
Related Posts
Add A Comment