चार बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ और ‘तेजस’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी थलाइवी का ट्रेलर जारी हुआ है, जिसे फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा हैं। वहीं उनकी फिल्म ‘तेजस’ भी काफी चर्चा में है। हाल ही में कंगना ने फिल्म ‘तेजस’ की शूटिंग से कुछ दिनों का ब्रेक लिया था, लेकिन अब वह अपने काम पर वापस लौटने की तैयारी में हैं। वह जल्द ही जैसलमेर के लिए रवाना होंगी और वहां ‘तेजस’ की शूटिंग शुरू करेंगी। जैसलमेर रवाना होने से पहले कंगना रनौत ने भगवान गणेश की एक मूर्ति के सामने पूजा की। इसकी कुछ तस्वीरें कंगना ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा-“यह बहुत छोटी सी होम ट्रिप थी। अब तेजस की शूटिंग के लिए जैसलमेर के लिए रवाना हो रही हूंँ, हर जगह कोविड-19 के मामलों को देखकर व्यथित हूं, सभी की सलामती की दुआ कर रही हूँ। थलाइवी के ट्रेलर के लिए शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी को प्यार और सम्मान।”
कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘तेजस’ एक देशभक्ति फिल्म है। हाल ही में कंगना रनौत के जन्मदिन पर इस फिल्म से उनका नया लुक भी मेकर्स ने जारी किया था। फिल्म ‘तेजस’ में कंगना एक एयर फोर्स के पायलट की भूमिका में नजर आयेंगी। यह पहला मौका होगा जब कंगना किसी फिल्म में पायलट का किरदार निभा रही हैं। रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा है। सर्वेश मेवाड़ा इस फिल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।