नई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2021 RR vs SRH Match LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन का 28वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। ऐसे में खबर लिखे जाने तक राजस्थान की टीम ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं। जोस बटलर और संजू सैमसन क्रीज पर हैं।
राजस्थान की पारी, गिरा पहला विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 13 गेंदों में 12 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर lbw आउट हो गए।
इस मुकाबले के लिए हैदराबाद की टीम में तीन बदलाव देखे गए हैं। कप्तान केन विलियमसन ने बताया है कि इस मैच में डेविड वार्नर, जगदीश सुचित और सिद्धार्थ कौल नहीं खेलेंगे। इनके स्थान पर मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार और अब्दुल समद को मौका दिया गया है। राजस्थान की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं। शिवम दुबे और जयदेव उनादकट को बाहर किया गया है, जबकि अनुज रावत और कार्तिक त्यागी को मौका मिला है।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, क्रिस मौरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार।
राजस्थान और हैदराबाद दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेसब्र हैं। ऐसे में ये मुकाबला खास होगा। इस मैच से पहले हैदराबाद की टीम के कप्तान को भी बदलाव गया है। डेविड वार्नर के स्थान पर केन विलियमसन टीम के कप्तान होंगे।
RR vs SRH Head to Head
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आइपीएल के इतिहास में 13 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से सात मुकाबले हैदराबाद की टीम ने जीते हैं, जबकि 6 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। पिछले चार मैचों में दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। हालांकि, इस सीजन में राजस्थान को दो मैचों में जीत मिली है, जबकि हैदराबाद की टीम ने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है।