-पिछले एक सप्ताह में न्यूनतम टीकाकरण
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। राज्य में यास तूफान का असर पिछले दो दिनों से जारी है। रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में आंधी-बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। इसका असर कोरोना संक्रमण पर भी हुआ है। तूफान संक्रमण की चेन तोड़ने में मददगार रही, लेकिन टीकाकरण की रफ्तार को भी कम कर दिया। राज्य में पिछले दो दिनों से टीकाकरण कम हो गया है। यहां तक कि रांची में मोबाइल टीकाकरण कार्यक्रम भी शुरू नहीं हो पाया।
20 हजार लोगों ने लिया टीका
राज्य सरकार हर दिन टीका देने का लक्ष्य तय करती है। पहले डोज के लिये एक सप्ताह से 55 से 60 फीसदी लक्ष्य हासिल हो रहा था। पिछले 24 घंटे में केवल 42 फीसदी लक्ष्य हासिल हुआ। सरकार ने बुधवार को 49 हजार 495 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा था। बारिश की वजह से केवल 20 हजार 831 लोगों ने ही टीका लिया।
18 प्लस वाले 16 हजार ने लिया टीका
राज्य में 18 से 44 वर्ष के लोगों में टीका लेने को लेकर उत्साह है। हालत यह है कि लोगों को रजिस्ट्रेशन के बाद टाइम स्लॉट नहीं मिल रहा है। इस श्रेणी में हर दिन औसत 40 हजार लोगों को टीका दिया जा रहा था। बारिश ने युवाओं के उत्साह को कम कर दिया। इस श्रेणी के लोग रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीका लेने नहीं पहुंचे। पिछले 24 घंटों में केवल 16,628 लोगों ने टीका लिया।
सरायकेला और रामगढ़ में नहीं आये लोग
राज्य के दो जिलों रामगढ़ और सरायकेला की स्थिति काफी खराब रही। पिछले 24 घंटे में सरायकेला में 18 प्लस और 45 प्लस वालों को मिला कर 800 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था। यहां दोनों ही श्रेणी में एक भी व्यक्ति ने टीका नहीं लिया। इसी तरह रामगढ़ में दोनों श्रेणी के 600 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था। यहां 18 प्लस में एक भी व्यक्ति ने टीका नहीं लिया, जबकि 45 प्लस वालों में केवल 127 लोगों ने टीका लिया। धनबाद में 2800 लोगों को टीका देने का लक्ष्य था। 18 प्लस वालों में 48 और 45 प्लस वालों में 461 लोगों ने ही टीका लिया।
अच्छा और खराब दोनों असर
तूफान का अच्छा और खराब दोनों असर हुआ। खराब यह रहा कि रांची में गुरुवार से मोबाइल टीकाकरण कार्यक्रम शुरू नहीं हो सका। तय कार्यक्रम के अनुसार शहर के जिस भी रिहायशी इलाके से 20 लोग टीका लगाने के लिये तैयार होंगे, वहां वैन भेजे जाने की तैयारी थी। बारिश की वजह से इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। अब एक-दो दिन बाद मौसम ठीक होने पर कार्यक्रम की शुरूआत होगी। वहीं अच्छा यह रहा कि शहर से लेकर गांव तक लोग बारिश की वजह से बाहर नहीं निकले। ज्यादातर लोग घर के अंदर ही बंद रहे। ग्रामीण क्षेत्र में लगनेवाला हाट-बाजार भी नहीं लगा। शहरी क्षेत्र में भी अनुमति प्राप्त कम दुकान ही खुले। इससे खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग हो गया, जो कोरोना चेन तोड़ने में मददगार साबित होगा।
पिछले चार दिन में वैक्सीनेशन की स्थिति (पहला डोज)
दिनांक 18 प्लस 45 प्लस
23 मई- 38110 4208
24 मई- 40014 7020
25 मई- 27956 6299
26 मई- 16628 3412