कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी से लोग त्रस्त हैं। साथ ही ये वायरस अबतक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। वहीं, अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम की तरफ से जारी की गई चेतावनी के बाद लोगों की चिंताएं कम होने के बजाए और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने जानलेवा वायरस के खतरे को लेकर गंभीर चेतावनी दी है।
WHO के सभी 194 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की सलाना बैठक में टेड्रोस अधनोम (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने चेतावनी देते हुए कहा कि,’यह दुनिया अभी बेहद खतरनाक स्थिति में बनी रहेगी।’ 74वीं विश्व स्वास्थ्य सभा के दौरान टेड्रोस ने ये भी कहा कि,’कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने के बाद भी वायरस का खतरा कम नहीं होगा।
डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा कि जब तक देश में कोरोना वायरस और इसके वैरियंट फैल रहे हैं। तब तक शिथिलता बरतने के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। इस समय पर किसी तरह की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। साथ ही WHO प्रमुख ने आगे कहा कि,’वायरस पर जीत हासिल करने का एकमात्र तरीका सबसे कमजोर लोगों को पहले बचाना है। उन्होंने कहा कि अगर सबसे पीछेसबसे पहले मदद की जाए और सबसे कमजोर को सबसे पहले मजबूत किया जाए, तो जीत हमारे हाथ में होगी।’
टेड्रोस अधनोम ने वैक्सीन को बचाकर रखने वाले देशों को भी जमकर खरीखोटी सुनाई है। टेड्रोस के मुताबिक कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर विश्व में ‘अपमानजनक असमानता’ पैदा हो गई है। दुनिया की तकरीबन 75 प्रतिशत वैक्सीन को दुनिया के केवल 10 देशों में ही लगाया गया है। साथ ही टेड्रोस ने वैक्सीन जमा करने वाले देशों से ये गुहार लगाई है कि वो इसे गरीब देशों को दें। जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बच सके।