नई दिल्ली: पहलवान सागर धनखड़ मर्डर केस (Sagar Dhankhar Murder Case) की कड़ियां जोड़ने में जुटी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच सर्च के बाद सुशील पहलवान (Wrestler Sushil Kumar) को उत्तराखंड से वापस दिल्ली ले आई है. दिल्ली पुलिस को इस सर्च में कुछ भी बरामद नहीं हो पाया.
क्राइम ब्रांच हत्या के आरोपी सुशील पहलवान को उत्तराखंड लेकर पहुंची थी. वह उसे हरिद्वार और ऋषिकेश लेकर गई. सागर पर जानलेवा हमला करने के बाद सुशील सबसे पहले यहीं आकर रुका था. वारदात दिन वाले सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) ने जो कपड़े पहन रखे थे और मोबाइल ले रखा था. उन्हें बरामद करने के लिए पुलिस (Delhi Police) उसे हरिद्वार की हर की पौड़ी और ऋषिकेश में एक फ्लैट पर लेकर गई. वहां पर उसे दोनों चीजें नहीं मिल पाई.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के सूत्रों के सागर धनखड़ की हत्या के बाद सुशील कुमार अपने सहयोगी अजय के साथ हरिद्वार भाग आया था. वहां पर वह अलग-अलग ठिकानों पर छुपता फिरा. सुशील (Wrestler Sushil Kumar) ने अपना मोबाइल फोन हर की पौड़ी के पास फेंक दिया था. जिसको तलाशने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने हर की पौड़ी पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन मोबाइल नहीं मिला.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुशील कुमार के उन कपड़ों की भी तलाश की, जो वारदात के वक्त सुशील कुमार ने पहन रखे थे. अभी तक सुशील कुमार (Wrestler Sushil Kumar) के वे कपड़े भी बरामद नहीं हो सके हैं. क्राइम ब्रांच की टीम सुशील कुमार को साथ लेकर ऋषिकेश भी गई और वहां भी सबूतों की तलाश की गई. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि इन जगहों पर सुशील कुमार के रुकने में किन-किन लोगों ने मदद की थी और वह कहां कहां रुका था.
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस (Delhi Police) हत्या के आरोपी सुशील पहलवान (Wrestler Sushil Kumar) पर मकोका लगाने पर विचार कर रही है. दरअसल सुशील पहलवान के संबंध दिल्ली के गैंगस्टर नीरज बवानिया और काला झटैडी से होने की जानकारी मिली है. अगर ये जानकारी पुख्ता सबूतों में बदलती है तो सुशील पहलवान पर संगठित अपराध में शामिल होने के आरोप में मकोका लग जाएगा. जिसके बाद सुशील पहलवान का कानून से बचना मुश्किल हो जाएगा. फिलहाल पुलिस इस संबंध में अपने वकीलों से कानूनी सलाह ले रही है