नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मलाड में एक चार मंजिला इमारत में दबने से 11 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने अनुग्रह राशि की भी घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को कहा कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के मलाड में इमारत गिरने से जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है। वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, मुंबई के मलाड वेस्ट में एक इमारत के ढहने से लोगों की मृत्यु के समाचार से आहत हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात करीब 11 बजे मलाड वेस्ट के मालवानी इलाके में एक चार मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।