आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्व के तहत ऐसे छात्रों की पढ़ाई का जिम्मा उठायेगा, जिन्होंने कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया है। ऐसे विद्यार्थियों का आगामी सत्रों के लिए पूरी ट्यूशन फी माफ कर दी जायेगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ गोपाल पाठक ने कहा कि कोरोना की दूसरे लहर में कई विद्यार्थियों के माता-पिता के निधन की खबरें आयी हैं। सरला बिरला विश्वविद्यालय हमेशा अपने विद्यार्थियों को भावनात्मक सहयोग प्रदान करता रहा है और आगे भी करेगा। शिक्षण शुल्क जमा नहीं करने के कारण ऐसे किसी भी छात्र की पढ़ाई बीच में बाधित ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को भावनात्मक रूप से भी मजबूत बनाने का निर्णय लिया है।
अकादमी फीस माफ होगी
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन ऐसे विद्यार्थियों की पूरी अकादमी फीस का वहन करेगा, जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो दिया है। ऐसे सभी छात्रों की पूरी अकादमिक फी तब तक विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से वहन की जायेगी, जब तक वे इस यूनिवर्सिटी में अपनी डिग्री पूरी ना कर लें।
इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने ऑफिस आर्डर जारी कर सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को ऐसे विद्यार्थियों को चिन्हित करने का निर्देश जारी किया है। साथ ही सत्र 2021-22 से नामांकन लेने वाले ऐसे कोरोना प्रभावित विद्यार्थियों को अकादमिक शुल्क में 50 प्रतिशत की स्कॉलरशिप दी जायेगी।