रामगढ़: प्राइवेट स्कूलों की मनमानी एवं गुंडागर्दी से आम लोग व अभिभावक काफी परेशान हैं। प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस, किताब एवं कॉपी स्कूल से खरीदने, बस फीस मनमानी तरीके से वसूलने एवं बसों में बच्चों को भेंड़ बकरी के तरह भर कर ले जाने का काम कर रहे हैं। सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अभिभावकों की मांग पर रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति ने कदम उठाया है। रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पहले पत्र लिखा। लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं के बराबर हुई। अब समिति सड़कों पर उतर आयी है। रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने 25 मार्च से अभिभावकों के बीच जागरूकता सह हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में युवक अभिभावकों से हस्ताक्षर करवा रहे हैं। ज्यादातर अभिभावक स्कूलों की मनमानी से परेशानी नजर आ रहे हैं। निजी विद्यालय मनमानी फीस, बस किराये सहित किताब एवं कॉपी खरीदने के नाम पर अभिभावकों का शोषण कर रहा है। कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को निजी विद्यालयों में दाखिला लेना है। लेकिन निजी विद्यालय इस नियम का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्य सोमवार को जिला के उपायुक्त से मिलकर हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपेंगे। उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन राज्य के मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा। साथ ही इसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री को भी भेजा जायेगा। रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस , विक्की श्रीवास्तव, कैलाश महतो, अश्विनी जायसवाल, विक्की अग्रवाल, नवीन श्रीवास्तव, सुमित सिंह, प्रिंस जान, रमेश रजवार, गुरुप्रीत सिंह, अपरिचित सिंह सहित अन्य लोग हस्ताक्षर अभियान में शामिल थे।
Previous Articleपूजा करने गयी युवती की इज्जत लूटने की कोशिश, चार गिरफ्तार
Next Article एके 47 और लेवी के “40 लाख बरामद
Related Posts
Add A Comment