नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर और आईपीएस अफसर राकेश अस्थाना दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बनाये गये। बुधवार को राकेश अस्थाना ने आयुक्त का पद संभाल रहे बालाजी श्रीवास्तव से चार्ज लिया।
पदभार संभालने के बाद अस्थाना ने कहा- मेरा फोकस बेसिक पुलिसिंग पर रहेगा। यदि हम ऐसा करते हैं, तो जनता में संतोष की भावना होगी और कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखा जा सकता है। हम एसओपी के अनुसार विशेष समस्याओं से निपटेंगे।
मंगलवार देर शाम केंद्रीय गृहमत्रालय ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त पद पर नियुक्ति की थी। राकेश अस्थाना को यह नियुक्ति तब दी गयी जब वह तीन दिन बाद 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अस्थाना को एक साल का सेवा विस्तार दिया है।
राकेश अस्थाना ने संभाला दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कार्यभार
Related Posts
Add A Comment