नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लाल किले की प्रचारी से देश को आठवीं बार संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने देश के महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। लाल किले पर विशेष रूप से आमंत्रित ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों ने हमारा दिल तो जीता ही है, साथ ही इन्होंने आने वाली युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का काम किया है। खिलाड़ी देश के गौरव हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में प्रधानमंत्री ने लाल किले पर मौजूद सभी लोगों से ताली बजवाई।
महापुरुषों को याद करते हुए भाषण की शुरुआत की
अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम ने महात्मा गांधी, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर, जवाहर लाल नेहरू और आजादी में योगदान देने वाले महापुरुषों को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के विभाजन को याद करते हुए पीएम ने कहा कि देश का बंटवारा पिछले सदी की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है। पीएम ने कहा कि इस 14 अगस्त को याद करने के लिए सरकार ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।