नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी की पहली लड़ाई में अद्भुत पराक्रम का परिचय देने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनकी 193वीं जयंती पर नमन करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में उनका विशेष स्थान है।
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। भारत के इतिहास में उनका विशेष स्थान है। उनकी बहादुरी को पीढि़यां भुला नहीं पाएंगी।” उन्होंने आगे कहा, “मैं भारत के रक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने से संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आज झांसी जाउंगा।” उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आज दोपहर में उत्तर प्रदेश के महोबा और झांसी जिलों का दौरा करेंगे और 6250 करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।