झारखंड कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह यूक्रेन में फंसे भारतीयों (विद्यार्थियों) सुरक्षित लाने में देरी कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पॉल मुंजिनी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार अपने लोगों को लाने में देरी कर रही है। जबकि दूसरे देश ने अपने लोगों को वहां से 15 दिन पहले ही निकाल लिया। हमारी केंद्र सरकार यूपी चुनाव में लगी हुई हैं और इसे भी धर्म से जोड़ दिया है। क्योंकि इसका नाम ‘‘मिशन गंगा’’ रख दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्लेन का भाड़ा भारत सरकार आपदा में अवसर के अनुसार 30,000 के टिकट को 110000 कर चुकी है जबकि आज भी कतर एयरलाइंस में 29800 में टिकट उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि आज कनार्टक के एक छात्र की यूक्रेन के कीव शहर में गोलीबारी में मौत हो गई और ना जाने कितने लोग आज दहशत में हैं। इसलिए केंद्र सरकार से आग्रह है कि आप अपने लोगों को लाने के लिए जरूरी से जरूरी कदम उठाएं।