प्रखर राष्ट्र चिंतक पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने सोमवार को पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह हटिया विधानसभा के पूर्व उम्मीदवार शोभा यादव के साथ बरही में रूपेश पांडेय के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने रूपेश की मां उर्मिला देवी, दादी पवित्री देवी व पिता सिकंदर पांडे सहित परिवार के सदस्यों से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया।
पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि रूपेश के हत्यारों नहीं पकड़ा जा रहा है और मामले को डांवाडोल किया जा रहा है। मृतक के परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। यहां तक कि रुपेश के परिवार के साथ जो लोग खड़े हैं उन्हें डराया जा रहा है। उन्होंने शासन और प्रशासन से रूपेश के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की।