पूर्वी सिंहभूम। पोटका थाना क्षेत्र के सावनाडीह मुख्य सड़क पर सोमवार देर रात एक गिट्टी से लदा हाइवा अचानक आग की चपेट में आ गया। आग इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने लपटें उठती देख तुरंत पोटका थाना को सूचना दी।
थाना प्रभारी मनोज मुर्मू दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल को बुलाया। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हाइवा पूरी तरह नष्ट हो चुका था। सड़क पर फैली गिट्टी से यातायात कुछ देर बाधित रहा। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक इंजन या तकनीकी खराबी से आग लगी होगी। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version