तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता विवेक का शनिवार की सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया । वह 59 साल के थे। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर फैल गई है। विवेक के निधन को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार विवेक ने 15 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी और उसके बाद उन्होंने फैंस से भी इसे लेने की अपील की थी। वैक्सीन लेने के ठीक एक दिन बार यानी 16 अप्रैल को विवेक को दिल का दौरा पड़ा। अचेत अवस्था में विवेक को आनन…
Author: sonu kumar
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने अस्पतालों में वैक्सीन, बेड तथा वेंटिलेटर आदि की कमी पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि एक ओर जहां देशभर में लोग स्वास्थ्य व्यवस्था की कमी से जूझ रहे हैं वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन पर्याप्त वैक्सीन होने की बात कह लोगों को भरमाने में लगे हैं। पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने रविवार को ट्वीट कर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर सरकार पर गैरजिम्मेदाराना व्यवहार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब देश के अधिकतर अस्पतालों में ‘नो वैक्सीन’ का बोर्ड टंगा…
राजधानी दिल्ली में हर दिन कोरोना संक्रमण का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 24,375 नए केस मिले हैं जबकि 167 संक्रमितों की मौत हुई है। इस समय राजधानी में सक्रिय 69799 मामले हैं जबकि सकारात्मकता दर 24.5 फीसदी है। इन हालातों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माना है कि दिल्ली में ऑक्सीजन और रेमडिसिवर इंजेक्शन की कमी होने लगी है। ऐसी भयावाह स्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोबारा लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आधी रात को स्थिति का जायजा लेने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे।…
देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या ढाई लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1,47,88,109 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1501 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,77,150 तक पहुंच गई है। रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 18,01,316 एक्टिव मरीज हैं। राहत की बात है कि कोरोना से अबतक 1,28,09,643 मरीज…
PNB Fraud Case: भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी जल्द भारत आएगा। यूनाइटेड किंगडम के गृहमंत्री ने नीरव के प्रत्यपर्ण को मंजूरी दे दी है। इससे पहले लंदन की कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए मोदी के प्रत्यपर्ण पर सहमति जताई थी। वहीं उसके सभी दलीलों को खारिज कर दिया था। गौरतलब है कि नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। साल 2018 में वह भारत छोड़कर फरार हो गया था।नीरव मोदी फिलहाल लंदन के वंड्सवर्थ जेल में बंद है। प्रत्यपर्ण से बचने मोदी ने कई बहाने बनाए हैं। उन्होंने कोर्ट…
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के बावजूद छठे, सातवें और आठवें चरण के चुनाव प्रचार पर रोक लगने की संभावना नहीं दिख रही। शुक्रवार अपराह्न राज्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर में हुई सर्वदलीय बैठक में इसी बात के संकेत मिले हैं। सभी प्रतिनिधियों की बातें सुनने के बाद आयोग की ओर से जो संकेत मिले हैं उसमें चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न कराने की योजना पर ही बल दिया गया है। आयोग के सूत्रों ने बताया है कि ना तो चुनाव प्रचार पर रोक लगेगी और ना ही आठ चरणों में कोई कटौती होगी।…
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सुविधाओं के संबंध में मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रदेश के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में रविवार को साप्ताहिक बन्दी के निर्देश दिए। इस अवधि में केवल स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और आपातकालीन सेवाएं ही संचालित होंगी। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक के जीवन और जीविका की सुरक्षा के लिए संकल्पित है। कोविड के कारण लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। भरण/पोषण भत्ता के पात्र लोगों की सूची अपडेट कर ली जाए।…
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को एम्स अस्पताल व ट्रामा सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों की समस्याएं भी सुनी और कमियों को दूर करने के भी निर्देश जारी किए। निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले साल के अनुभव के साथ हमारे पास किसी चीज की कमी नहीं है, अनुभव भी पर्याप्त है और टेस्टिंग की सुविधा के साथ इलाज की सुविधा भी मौजूद है। उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल भले ही…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशभर में मेडिकल ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री ने इस दौरान मंत्रालयों और राज्य सरकारों के बीच बेहतर समन्वय के महत्व बल दिया। उन्होंने ऑक्सीजन की उपलब्धता, संभावित उपयोग, आवाजाही तथा आयात संबंधित विषयों पर अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें उचित निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने समीक्षा के दौरान कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 राज्यों में ऑक्सीजन की उपलब्धता और अगले 15 दिन में होने वाले उपयोग की समीक्षा की। इस दौरान प्रधानमंत्री को इन राज्यों में जिला स्तर तक की स्थिति से अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री को…
कोरोना वायरस महामारी को लेकर दुनिया भर में टीकाकरण अभियान जारी है। इस बीच फाइजर के प्रमुख ने गुरुवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा कि टीकाकरण के 12 माह के भीतर लोगों को उनकी कंपनी की वैक्सीन की तीसरी डोज की आवश्यकता पड़ सकती है। सीईओ अल्बर्ट बोरला ने यह भी कहा कि कोरोनावायरस के विरुद्ध वार्षिक टीकाकरण की जरूरत हो सकती है। सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘हमें यह देखने की जरूरत है कि अनुक्रम क्या होगा, और कितनी बार हमें ऐसा करने की जरूरत है, जो कि देखा जाना बाकी है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक…
गुजरात में कोरोना की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। वर्तमान में, हर दिन 7 हजार से अधिक मामले आ रहे हैं और 70 से अधिक मौत हो रही हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामले 3 लाख, 75 हजार के करीब हो गए हैं। इस स्थिति का उच्च न्यायालय ने भी संज्ञान लिया है। गुजरात में गुरुवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या 8 हजार,152 पहुंच गई। पूरे देश में यह आंकड़ा दो लाख के पार कर गया है। गुजरात सरकार टास्क फोर्स के सदस्य और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वी एन शाह ने बताया कि गुजरात में…