Browsing: 1.5 lakh reward on pregnant Hathini killers

केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर पूरे देश में इस घटना की निंदा हो रही है। इस अमानवीय घटना में शरारती तत्वों ने अनानास में पटाखे रखकर हथिनी को खिला दिए, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई थी। घायल हथिनी इतने दर्द में थी कि तीन दिनों तक वह कुछ खा-पी नहीं पाई और लगातार पानी में खड़ी रही।