Browsing: 11 cyber criminals arrested

साइबर पुलिस ने में 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।  गोड्डा जिला के पौड़ेयाहाट थाना में दर्ज  मामले में शामिल इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों द्वारा फोन पे कस्टमर केयर बन कर ठगी की जाती थी। गिरफ्तार  आरोपियों में  सुंदर रजक (गिरिडीह )  , अंकित कापरी  (बसडीहा ), लीलाधर यादव (दुमुहन ),  पिंटु कुमार यादव ( मलघघरा) ,  मुकेश कुमार रजक (घोरमारा) ,विकास कुमार रजक,  विशाल कुमार (गौरीपुर) ,