MP के भिंड जिले में एक परिवार की नींद उड़ी हुई है। पिछले 1 सप्ताह से परिवार के सदस्य सही से सोए नहीं हैं। परिवार के कुछ सदस्य तो घर छोड़ कर कहीं और ठिकाना बना लिया है। वजह है कि इनके घर को सांपों ने अपना आशियाना बना लिया है। परिवार के मुखिया के अनुसार 7 दिनों के अंदर घर से 123 कोबरा निकले हैं।