Browsing: 1260 Sword of action hanging on principals

झारखंड के 1260 स्कूलों के प्राचार्यों पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है। विभागीय निर्देश के बाद भी इन स्कूलों के प्राचार्य ने मिड डे मील संबंधी बैंक खातों और अन्य जरूरी कागजातों की आॅडिट नहीं करायी है। निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने ऐसे प्राचार्यों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होंने सभी जिले के डीसी को कार्रवाई कर सूचना देने का निर्देश दिया है।