खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा सहित कई जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके 15 लाख के इनामी पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया को पुलिस ने सोमवार को मार गिराया। मुरहू थाना के कोयंगसेर जंगल में सोमवार को सुबह खूंटी पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में जीदन गुड़िया मारा गया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि कुख्यात जीदन गुड़िया के विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों समेत सीमावर्ती अन्य जिलों में एक सौ संगीन मामले दर्ज हैं। उसके पास से पुलिस ने एक एके-47, रायफल, तीन मैग्जीन, दो वॉकी-टॉकी सेट एवं विभिन्न कंपनियों के 75 सिम सहित अन्य