लॉकडाउन के बीच मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। झारखंड की रहने वाली 3 लड़कियों को राजस्थान में कई बार बेचा गया और रेप किया गया। लड़कियों ने सड़क पर चल रहे प्रवासी मजदूरों के साथ किसी तरह प्रदेश बॉर्डर पार किया और बचने के लिए जंगलों में छिपी रहीं। यूपी की सीमा में वे फतेहपुर सीकरी के एक पुलिस आउटपोस्ट पर पहुंची, जहां से आगरा जिले की पुलिस ने उन्हें बचाया।