रांची। झारखंड सरकार ने मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश किया। विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 4210 करोड़ रुपये की अनुपूरक बजट मांग पेश की। सबसे अधिक ग्रामीण विकास विभाग के लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान किया गया है। इसके बाद गृह और ऊर्जा विभाग के लिए बजट आवंटित है। अनुपूरक बजट पेश करने के बाद शोक प्रकाश हुआ। साथ ही विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। बुधवार को बजट पर वाद-विवाद के बाद इसे पारित कराया जायेगा।