लॉक डाउन की वजह से बापी, तिरूर व गोवा के कारमली में फंसे झारखण्ड के विभिन्न जिलों के 4830 प्रवासी श्रमिकों को आज स्पेशल ट्रेन के माध्यम से जसीडीह स्टेशन पहुंचे। इस दौरान वरीय अधिकारियों द्वारा सभी श्रमिकों व उनके परिजनों का अभिनंदन किया गया एवं उनके सकुशल घर वापसी पर ढेरों शुभकामनाएं दी गयी।